प्रयागराज, दिसम्बर 27 -- नगर निगम के एक सफाईकर्मी ने सूदखोरों से परेशान होकर शनिवार को आत्महत्या कर ली। अल्लापुर स्थित घर में फंदे से लटकता उसका शव मिला। घटना के वक्त वह घर में अकेला था। घटनास्थल पर पहुंची जार्जटाउन पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। जार्जटाउन थानाक्षेत्र में संजय नगर अल्लापुर निवासी 35 वर्षीय राजू तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। वह नगर निगम में आउटसोर्स सफाईकर्मी था। शनिवार दोपहर उसने घर में ही फांसी लगा ली। उस वक्त घर में कोई नहीं था। मां माया देवी, भाई राजेश व राज काम पर गए थे और पत्नी कोमल बच्चों के साथ माघ मेले में थी। राजू भी मेले में ही था। आठ बजे के करीब मेले से घर आया था। मोहल्ले में रहने वाली बुआ की 13 वर्षीय बेटी राधा लगभग साढ़े 12 बजे घर गई तो राजू को कमरे में फंदे से लटकता देखा। उसके शोर मच...