नई दिल्ली, दिसम्बर 27 -- राजस्थान की राजधानी जयपुर में सूदखोरी का जानलेवा जाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला झोटवाड़ा इलाके का है, जहाँ कर्ज के बोझ और सूदखोरों की मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर 65 वर्षीय एक बुजुर्ग ने मौत को गले लगा लिया। मृतक ने सुसाइड से पहले दो पन्नों का एक भावुक और दर्दनाक सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें उन्होंने अपनी मौत का जिम्मेदार एक व्यक्ति को ठहराते हुए प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। खोरा बीसल थाना पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान निवारू रोड स्थित गोविंद वाटिका निवासी भुवन प्रकाश शर्मा (65) के रूप में हुई है। घटना 24 दिसंबर की रात की है। परिजनों ने बताया कि भुवन प्रकाश रात करीब 10 बजे अपने कमरे में सोने के लिए गए थे। लेकिन वहां जाने के महज आधे घंटे के भीतर ही उन्होंने जहरीला पदार्थ खा लिया। जब उनकी तबीयत बिगड़...