रिषिकेष, सितम्बर 7 -- तीर्थनगरी समेत समूचे भारत में रविवार को चंद्रग्रहण लगा। चंद्रग्रहण के कारण रविवार दोपहर 12.58 मिनट पर ही सभी मंदिरों के कपाट बंद कर दिए गए। सोमवार को गर्भगृह की साफ-सफाई और अन्य धार्मिक परंपराओं के निर्वहन के बाद पूजा-अर्चना के बाद मंदिर खुलेंगे। इसके बाद मंदिरों में दर्शन हो सकेंगे। रविवार को रात्रि चंद्रग्रहण रात 9:57 बजे शुरू हुए चंद्रग्रहण से नौ घंटे पहले ही सूतक लग गया था, जिसके चलते तीर्थनगरी ऋषिकेश व आसपास क्षेत्र के तमाम मंदिरों के कपाट दोपहर से ही बंद होने लगे। ऋषिकेश में मुखर्जी मार्ग स्थित गोपाल मंदिर, हरिद्वार रोड स्थित सिटी गेट समीप नीमकरोली मंदिर, त्रिवेणी घाट स्थित दुर्गा मंदिर, झंडा चौक स्थित श्री भरत मंदिर, दून मार्ग स्थित तुलसी मानस मंदिर, मुनिकीरेती स्थित मधुबन आश्रम मंदिर, यमकेश्वर स्थित नीलकंठ मह...