नई दिल्ली, जनवरी 22 -- सूट एक ऐसा आउटफिट है जो डेली वियर के लिए एकदम परफेक्ट है। एक तो ये इतने कंफर्टेबल होते हैं, दूसरा देखने में भी बेहद स्टाइलिश लगते हैं। यही वजह है कि काफी सारी गर्ल्स ऑफिस वियर के लिए भी सूट पहनना प्रिफर करती हैं। सूट काफी फॉर्मल और पॉलिश्ड लुक दे सकते हैं, लेकिन एक गलती है जो सूट को थोड़ा आउटडेटेड दिखा सकती है। दरअसल सूट के साथ आप दुपट्टा कैसे कैरी करती हैं, ये आपके ओवरऑल लुक पर काफी असर डालता है। खासतौर से अगर आप ऑफिस जाती हैं, तो दुपट्टे को सही ड्रेप करना जरूरी है ताकि आपको एक फॉर्मल लुक मिले। अब अगर आप अक्सर कन्फ्यूज रहती हैं की कैसे दुपट्टा लें, तो चलिए आज कुछ ट्रेंडी से ड्रेप देख लेते हैं।फ्रंट ओपन ड्रेप देगा पॉलिश्ड और मिनिमल लुक फैशन एजुकेटर विन्नी एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए 3 ड्रेप शेयर करती हैं, जो आपकी ऑ...