वैशाली, सितम्बर 13 -- बिहार के वैशाली जिले में सूटकेस में युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया। घटना के सहदेंई बुजुर्ग थाना क्षेत्र के सुरहा पुल के पास की घटना है। पुलिस के मुताबिक सूटकेस में युवती की लाश सड़ी हालत में मिली है। उसके चेहरे को जलाया भी गया है। अभी तक मृतका की पहचान नहीं हो सकी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। युवका का शव कई दिन पुराना बताया जा रहा है। घटना की जानकारी तब हुई जब रास्ते से गुजर रहे लोगों को सूटकेस से भीषण दुर्गंध महसूस हुई। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब सूटकेस खोला तो हर कोई हैरान रह गया। बैग में युवती की सड़ी हालत में लाश मिली। इस मामले में पुलिस आस-पास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है। यह भी पढ़ें- बिहार में 9 साल की बच्ची की बेहरमी से हत्या; सिर में चाकू ...