मोनी देवी, दिसम्बर 30 -- हरियाणा के कैथल में सूटकेस में युवती की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। शीलाखेड़ा ड्रेन के पास मंगलवार को शव मिला। युवती की उम्र करीब 30 साल है। उसके मुंह पर खून और गले पर रस्सी जैसे निशान हैं। लाश कई दिन पुरानी है जिससे शरीर सूज चुका है और कुछ अंग गल चुके थे। सूचना मिलते ही पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची और जांच की। फिलहाल मृतका की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। यह भी पढ़ें- सिर्फ ऑपरेशन सिंदूर नहीं, 2025 में सेना ने और कहां-कहां लहराए सफलता के परचम शाम करीब 4 बजे गांव शीलाखेड़ा ड्रेन के पास नीले रंग का सूटकेस पड़ा था। इसे कुत्ते खींच रहे थे। लोग सूटकेस के पास गए तो उसमें से तेज बदबू आने लगी। शक होने पर जब सूटकेस खोला गया तो अंदर युवती का शव मिला। इसके...