महाराजगंज, दिसम्बर 30 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नौतनवा कस्बे के खनुआ चौराहे से गायब हुई महिला का शव 10 दिन बाद परसामलिक थाना क्षेत्र के सेखुआनी बघेला नाले में एक सूटकेस से बरामद हुआ था। महिला के पहचान के बाद उसकी हत्या की वजह तलाशने में पुलिस जुटी हुई है। आरोपी नेपाल का रहने वाला है, जिससे उसे पकड़ना भी पुलिस के लिए काफी चुनौती भरा है। महिला की हत्या आशनाई की वजह से होने का एंगल लेकर पुलिस जांच को आगे बढ़ा रही है। महिला का विवाह 12 वर्ष पूर्व सिद्धार्थ नगर जनपद के ग्राम नकथर थाना शोहरतगढ़ निवासी गोविंद से हुई थी। दोनों की एक 7 वर्षीय बेटी है। रिश्ते में दरार पड़ी तो दोनों आपसी सुलह समझौते से अलग रहने लगे। महिला जब नौतनवा कस्बे के बनैलिया मंदिर चौराहे के निकट एक किराए के मकान में रह रही थी तो इसी दौरान नेपाल के नवल परासी का रहने वाला ह...