सासाराम, अगस्त 21 -- संझौली, एक संवाददाता। प्रखंड में मतदाता पुनरीक्षण अभियान के दौरान बड़ी संख्या में मतदाताओं के नाम सूची से हटा दिए गए हैं। प्रखंड निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, संझौली प्रखंड के 55 मतदान केंद्रों से 3539 मतदाताओं के नाम बीएलओ द्वारा सूची से हटाये गए हैं। हैरानी की बात यह है कि इनमें कई ऐसे नाम भी शामिल हैं, जो मतदाता अब भी जीवित हैं और क्षेत्र में सक्रिय हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...