चंदौली, दिसम्बर 31 -- सकलडीहा। विधान सभा का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य मे 25 हजार से अधिक मतदाताओं का 2003 की मतदाता सूची में नाम नही है और न ही इनके माता पिता का ही है। ऐसे में इनका सत्यापन नही हुआ। अब ऐसे मतदाताओं को तहसील प्रशासन की ओर से नोटिस भेजा जाएगा और उनका जवाब और दस्तावेज लेकर आगे की कार्यवाही की जाएगी। दरअसल चुनाव आयोग के निर्देश पर विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य किया गया। सकलडीहा विधानसभा में कुल मतदाता 343325 थे। जिसमें 289055 मतदाताओं गणना पपत्र सत्यापित हुआ। इसमे 126601 मतदाताओं का 2003 और 2025 के मतदाता सूची मे नाम अंकित था। 137253 मतदाता ऐसे थे जिनका 2003 की मतदाता सूची में नाम नही था लेकिन उनके माता,पिता का नाम दर्ज है। वही 25175 मतदाता ऐसे है जिनका 2003 की मतदाता सूची में नाम नही है और न ही उनके माता पिता का ही है। ऐसे मे...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.