मैनपुरी, जनवरी 14 -- जिला निर्वाचन अधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों से बात करते हुए कहा कि मतदाता सूची का ड्राफ्ट रोल छह जनवरी को प्रकाशित किया जा चुका है। जिन मतदाताओं के नाम सूची में शामिल नहीं हैं, उन्हें नोटिस जारी किए जा रहे हैं। ऐसे मतदाता छह फरवरी तक अपने दावे एवं आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं, जिनका निस्तारण 27 फरवरी तक किया जाएगा। तीन मार्च को निर्वाचन आयोग से अनुमति प्राप्त होने के बाद छह मार्च को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा। डीएम ने जनप्रतिनिधियों और राजनीतिक दलों से अपील की कि एक जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं से फार्म-6 भरवाकर उनके नाम मतदाता सूची में शामिल कराने में सहयोग करें। जिला प्रशासन का उद्देश्य मतदाता सूची को शुद्ध और अपडेट करना है, ताकि कोई पात्र मतदाता वंचित न रहे औ...