दुमका, जुलाई 15 -- दुमका। राजकीय श्रावणी मेला 2025 के दौरान पांचवे दिन एक भावुक क्षण देखने को मिला जब सूचना सहायता शिविर की तत्परता से भीड़ में बिछड़ा एक मासूम बच्चा अपनी मां से सकुशल मिल गया। बिहार का रहने वाला लगभग 8 वर्ष का राहुल अपनी मां से मेल क्षेत्र में बिछड़ गया था।जिसके बाद उसकी माँ काफी परेशान थी।इसकी सूचना उन्होंने सूचना सहायता शिविर में दी।सूचना सहायता कर्मियों की मदद से बहुत ही कम समय मे बच्चे को ढूंढ कर माँ को सौंप दिया गया।तस्वीर में देखा जा सकता है कि मां अपने बच्चे को गले लगाकर रो रही है और बच्चा भी मां की गोद में पूरी तरह सुरक्षित महसूस कर रहा है। यह दृश्य न केवल मां-बेटे के प्रेम को दर्शाता है, बल्कि प्रशासन द्वारा मेला में की गई मानवीय व्यवस्था की भी सराहना करता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...