मोतिहारी, सितम्बर 4 -- मोतिहारी। वर्तमान परिवेश में सिर्फ एकेडमिक ही नहीं, बच्चों का सर्वांगीण विकास जरूरी। तेजी से बदलते दौर में बच्चों का रुझान एआई टूल की तरफ बढ़ा है। यहां डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आसानी से बच्चों को स्टडी मटेरियल मिल जाता है। मगर, इसके कई दुष्परिणाम भी सामने आ रहे हैं। ऐसे में अभिभावक अपने बच्चों को अनिवार्य रूप से समय दें। साथ ही बच्चों की परीक्षा व रिजल्ट के साथ पढ़ाई पर भी नजर रखें। एआई व सोशल मीडिया के दौर में बच्चों को इनसे बिल्कुल अलग नहीं रखा जा सकता है। ऐसे में इसके सकारात्मक उपयोग के साथ बच्चे खुद इससे कैसे दूर रहें, इसे लेकर उन्हें ज्वॉयफुल लर्निंग से जोड़ने की जरूरत है। बच्चों को ऐसे कार्य से जोड़ा जाए, जिसमें उनकी सकारात्मकता सामने आए। हिन्दुस्तान ओलम्पियाड जैसी प्रतियोगी परीक्षा कुछ इसी तरह से बच्चों को एक नई ...