प्रयागराज, सितम्बर 19 -- प्रयागराज। सोरांव तहसील के गारा राजापुर गांव में सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई जानकारी सचिव मिथिलेश मिश्र ने गलत दी। जिस पर डीडीओ जीपी कुशवाहा ने सचिव को प्रतिकूल प्रविष्टि देकर एक सप्ताह में शिकायत को ठीक करने का निर्देश दिया। ऐसा न होने पर सचिव के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। गारा राजापुर गांव के आशीष कुमार शुक्ल ने गांव में रीबोरिंग पर हुई कार्यवाही की जानकारी मांगी थी। जिस पर एक आरटीआई दाखिल की गई, जिसका जवाब नहीं दिया गया। फिर आशीष ने प्रथम अपीलीय अधिकारी के यहां वाद दाखिल किया। जिसके बाद डीडीओ जीपी कुशवाहा ने उन्हें नोटिस देकर व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने के लिए कहा। सचिव भी मौके पर थे। आशीष के नाम से आए आवेदन पर उन्होंने कहा कि रानी की ओर से पत्र प्राप्त हुआ है। जबकि कहा कि जमीन रीबोर योग्य नहीं है...