मैनपुरी, सितम्बर 13 -- चेयरमैन शशि योगेंद्र गुप्ता के निर्देश पर टीम ने वार्ड नंबर 10 आजाद नगर व वार्ड नंबर 6 बालाजीनगर में लोगों को कचरे को डस्टबिन में डालने को लेकर जागरूक किया। इस दौरान पंचायतकर्मियों ने लोगों को गीले व सूखे कचरे को अलग-अलग डस्टबिन में डालने को नसीहत दी, जिससे कचरा प्रबंधन को और बेहतर बनाया जा सके। चेयरमैन ने कहा कि स्वच्छता अभियान सोर्स सेग्रीगेशन के तहत चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत के अनुज पालीवाल अपनी टीम के साथ सुबह डोर टू डोर वार्डों में जाकर व पंपलेट देकर जागरुक कर रहे हैं। टीम द्वारा कस्बावासियों को समझाया जा रहा है कि गीले व सूखे कचरे को अलग-अलग ही डालें। सड़कों पर जगह-जगह कूड़ा ना डालें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...