देवरिया, अगस्त 20 -- देवरिया। प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग कासरला राजू ने बताया कि जनपद में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सड़कों के किनारे स्थित सूखे, अर्द्धसूखे, अत्यधिक झुके तथा उखड़े हुए राजकीय वृक्षों को चिन्हित कर उनके निस्तारण की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि हर वर्ष ऐसे वृक्षों को वन निगम के माध्यम से निस्तारित कराया जाता है। साथ ही जो वृक्ष अत्यधिक झुके हुए या खतरनाक स्थिति में पाए जाते हैं, उन्हें तत्काल काटकर हटाने की कार्यवाही स्वयं वन विभाग द्वारा की जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...