बेगुसराय, दिसम्बर 27 -- बेगूसराय। लोजपा आर के विधि प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष कृष्ण मुरारी सहाय ने एसपी को आवेदन देकर जिले में सूखे नशे के बढ़ते चलन पर रोक लगाने की मांग की है। एसपी को दिये गये आवेदन में उन्होंने कहा है कि जिले के अंदर कोकीन, मदिरा से अधिक कालाबाजारी का रैकेट चल रहा है। उन्होंने एसपी से सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि नयी पीढ़ी को सूखे नशे की लत से बचाया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...