अहमदाबाद, जनवरी 20 -- उत्तर भारतीय राज्यों में इन दिनों कोरी ठंड पड़ रही है। हालांकि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के साथ मौसम विभाग ने उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और अन्य पहाड़ी राज्यों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण गुजरात में भी मौसम करवट लेने की तैयारी में है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, 22 जनवरी के बाद पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राज्य के कई हिस्सों में बेमौसम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, इस समय गुजरात में उत्तर-पूर्वी हवाएं चल रही हैं और अगले 7 दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने की संभावना है। सौराष्ट्र-कच्छ, उत्तर और दक्षिण गुजरात, दमन-दीव और दादरा नगर हवेली सहित पूरे राज्य में मौसम फिलहाल शुष्क बना हुआ है। सौराष्ट्र के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान में उल्लेखनीय ...