साहिबगंज, जनवरी 8 -- बोरियो, प्रतिनिधि। प्रखंड के बीचपुरा पंचायत अर्न्तगत गौरीपुर ईमली गाछ बजरंग बली मंदिर के पास बहुत दिनो से एक सुखा हुआ शीशम का पेड़ की स्थिति जर्जर है। पेड़ का सुखा डाल टुट- टूट कर गिर रहा है, जिससे कभी भी बड़ी घटना घटित हो सकती है। गौरीपुर ईमली गाछ निवासी लक्ष्मी देवी के घर के पास शीशम का पेड़ अवस्थित है। पेड़ का डाल टूट-टूट कर गिर रहा है। पेड़ के पास एक दुकान है। दुकान में प्रतिदिन लोग समान लेने के लिए आते जाते रहते हैंI पेड़ के सटे बिजली का करंट प्रवहित वाला तार भी है। पेड़ अगर टूट कर गिरता है, तो बिजली के तार पर गिरने से लोगों के मरने की संभावना है। ग्रामीण व भाजपा नेता भुवनेश्वर तुरी ने वन विभाग के पदाधिकारियों से अविलंब सुखा शीशम पेड़ हटाने की मांग की है। भाजपा नेता ने आरोप लगाया है कि कई बार ग्रामीण बोरियो वन परिसर जाकर ...