गिरडीह, मई 27 -- बेंगाबाद। प्रखंड क्षेत्र के कुछ जगहों पर मंगलवार की अल सुबह को सुहागिन महिलायें श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ वट सावित्री की पूजा अर्चना की और महिलायें अखंड सौभाग्यवती होने की कामना किया। इस मौके पर नव दंपतियों द्वारा विशेष रूप से वट सावित्री की पूजा अर्चना कर सदा सुहागिन रहने का वरदान मांगी। वट वृक्ष के पास नव दंपतियों द्वारा गुड्डा गुड्डी की शादी रचाने की रस्मों को भी पुरा किया गया । बद वृक्ष के पास सुबह से ही पूजा अर्चना के लिए सुहागिन महिलाओं की भीड़ लगने लगी थी।निर्जला व्रत धारण की महिलाएं विभिन्न परिधानों से विभूषित होकर पहले वट वृक्ष का जलाभिषेक कर विधि विधान के साथ वट सावित्री की पूजा अर्चना किया और महिलाएं सदा सुहागिन होने की कामना को लेकर वट वृक्ष के चारों तरफ परिक्रमा कर रक्षा सुत्र बांधा गया और वट वृक्ष को पंखा ...