पलामू, अगस्त 27 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। शहर से लेकर गांव तक सुहागिन महिलाओं ने मंगलवार को हरतालिका तीज व्रत पूरे श्रद्धा और विश्वास के साथ किया। पति की लंबी आयु, उत्तम स्वास्थ्य और सुखी वैवाहिक जीवन की कामना के लिए महिलाओं ने निर्जला उपवास रखते हुए शिव-पार्वती की विधिवत पूजा-अर्चना की। इस दौरान मंदिरों में विशेष पूजा-अनुष्ठान का आयोजन हुआ तो कई परिवारों में घर पर ही विधि-विधान से शिव-पार्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की गई। भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाने वाला यह पर्व सुहागिनों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है। परंपरा के अनुसार केले के पत्ते से मंडप बनाकर उसमें मिट्टी की भगवान शिव-पार्वती की प्रतिमा स्थापित की जाती है। इसके बाद फूल, माला, चंदन, फल अर्पित कर विधिवत पूजा की जाती है और फिर हरतालिका तीज की कथा का...