मधेपुरा, मई 27 -- मधेपुरा/ कुमारखंड, हिटी।पति की लंबी आयु की कामना को लेकर सुहागिन महिलाओं ने सोमवार को वट-सावित्री की पूजा-अर्चना की। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं ने डालिया में फल-फूल सजाकर वट-सावित्री की पूजा की। सुबह से लेकर शाम तक पूजा करने के लिए महिलाओं की भीड़ बरगद के पेड़ के पास रही। कई जगहों पर वटवृक्ष नहीं रहने के कारण महिलाएं वटवृक्ष की टहनी लगाकर विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना कर पति की लंबी उम्र के साथ सुखद दाम्पत्य जीवन की कामना की। शहर के गोशाला परिसर, बीएसएनएल के बगल सहित अन्य जगहों पर महिलाओं ने बरगद के पेड़ के पास पूजा-अर्चना की। कुमारखंड, निसं के अनुसार। मिथिलांचल सहित पूरे कोसी और सीमांचल क्षेत्र का पर्व वट सावित्री धूमधाम के साथ मनाया गया। ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की अमावस्या को वट सावत्रिी व्रत किया जाता है। सुह...