साहिबगंज, अगस्त 25 -- कोटालपोखर। कोटालपोखर व उसके आसपास के क्षेत्र में मंगलवार को हरित तालिका तीज पर्व मनेगा। जिसकी तैयारी पुरी कर ली गई है । व्रत को लेकर सोमवार को नहाय खाय किया गया। इसके बाद मंगलवार को व्रती महिलाएं 24 घंटे निर्जला उपवास में रहेंगी। बुधवार की सुबह 6 बजे व्रत का पारण करेंगी। तीज व्रत को लेकर सुहागिनों में काफी उत्साह है। तीज को लेकर स्थानीय कोटालपोखर बाजार में चहल पहल बढ गयी है । स्थानीय बाजार के दुकान में महिलाएं नए वस्त्र, पूजन सामग्री, फल की खरीददारी में जुटी हैI वही श्रृंगार की दुकान में चूड़ी, लहटी,कंघी, सिंदुर, अलता आदि श्रृंगार के समान खरीदने को लेकर भी दुकानों में भीड़ लगी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...