धनबाद, अगस्त 27 -- झरिया, प्रतिनिधि। झरिया व आस पास के क्षेत्रों में मंगलवार को हरतालिका तीज व्रत मनाया गया। सुहागिन महिलाओं ने अपने पति के लंबी आयु व अविवाहित कन्याओं ने मनचाहा वर के लिए हरितालिका तीज व्रत किया। दिनभर का निर्जला उपवास रखा। व्रतियों ने सोलह श्रृंगार कर घरों एवं मंदिरों में भगवान शिव, माता पार्वती की विधिवत पूजा अर्चना किया। भगवान शिव माता पार्वती को फल, फूल, श्रृंगार का समान, मिठाई, पकवान आदि चढ़ाया। शिव पार्वती की कथा पंडित से सुना। अपने अपने पति के लंबी आयु की मंगलकामनाएं की। पंडित जी को श्रृंगार समान, फल,मिठाई, पकवान, दक्षिणा देकर अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद लिया। हरतालिका तीज पूजा को लेकर झरिया टैक्सी स्टैण्ड मां मंगला चंडी काली मंदिर, चिल्ड्रेन पार्क मोड़ स्थित राम जानकी मंदिर, सत्यनारायण मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों में ...