देवघर, मई 27 -- चितरा,प्रतिनिधि। वट सावित्री व्रत के अवसर पर चितरा कोलियरी क्षेत्र में धार्मिक आस्था और पारंपरिक मान्यताओं का सुंदर संगम देखने को मिला। क्षेत्र की नवविवाहिता एवं सुहागिन महिलाओं ने पारंपरिक परिधानों में सज-धजकर वटवृक्ष की पूजा की। इस अवसर पर महिलाओं ने विधिपूर्वक व्रत रखा और पति की लंबी उम्र व सुख-समृद्धि की कामना की। सवेरे से ही महिलाओं में व्रत को लेकर उत्साह देखा गया। महिलाएं लाल, पीली और हरी साड़ियों में सजी-धजी मंदिरों और वटवृक्ष के समीप एकत्रित हुईं। उन्होंने वटवृक्ष की परिक्रमा करते हुए फूल, फल, धूप, दीप, जल और श्रृंगार सामग्री अर्पित की। कई महिलाओं ने अपने साथ लाई पूजन थाली में मिठाइयां, सूखा मेवा और सिंदूर भी अर्पित किया। इस अवसर पर महिलाओं ने व्रत कथा का श्रवण किया और सावित्री-सत्यवान की अमर कथा को श्रद्धापूर्वक ...