साहिबगंज, अक्टूबर 11 -- साहिबगंज। अखंड सौभाग्य और सुखी वैवाहिक जीवन की कामना के लिए शुक्रवार को यहां महिलाओं ने करवा चौथ का व्रत किया। हिंदू पंचांग के अनुसार, यह व्रत हर कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है। इसे लेकर सुहागिन महिलाएं पति की लंबी आयु और सुखी वैवाहिक जीवन के लिए निर्जला व्रत रखा और शाम को सोलह श्रृंगार कर शिव-पार्वती की विधिवत पूजा करने के साथ चंद्रमा को अर्घ्य दिया। इसके बाद पानी पीकर अपना व्रत खोली। इस साल करवा चौथ विशेष रूप से शुभ माना जा रहा है, क्योंकि सिद्धि, शिवावास योग, नवपंचम, शुक्रादित्य जैसे मंगलकारी संयोग इस बार बने हैं। बताया जाता है कि यह योग व्रत के फल को कई गुना बढ़ाने वाला माना जाता है। हाल के कुछ सालों से करवाचौथ करने वालों की संख्या काफी बढ़ी है। पहले सबसे अधिक मारवाड़ी समाज के सुहागने ह...