नई दिल्ली, अक्टूबर 24 -- शेयर बाजार में आई गिरावट को दरकिनार करते हुए शुक्रवार को मेटल कंपनियों के शेयरों में बड़ा उछाल आया। इस दौरान नाल्को, टाटा स्टील और हिंडाल्को जैसी कंपनियों के शेयर पर निवेशक टूट पड़े। ट्रेडिंग के दौरान टाटा स्टील के शेयर की कीमत 52 वीक हाई के बेहद करीब पहुंच गई। वहीं, हिंडाल्को के शेयर ने 52 वीक के नए हाई को टच किया। आइए जानते हैं कि आखिल मेटल कंपनियों के शेयर में तेजी की वजह क्या है?किस शेयर का क्या हाल? शुक्रवार को नाल्को शेयर की कीमत 5% बढ़कर 240.20 रुपये तक पहुंच गई। वहीं, हिंडाल्को के शेयर करीब 4 पर्सेंट उछाल के साथ 826.80 रुपये तक पहुंच गए। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। इसके अलावा, टाटा स्टील के शेयर 177.30 रुपये तक गए। यह भाव शेयर के 52 हफ्त के हाई 177.85 रुपये के करीब है। हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के शेयर मे...