नई दिल्ली, अक्टूबर 24 -- कंपनी के तिमाही नतीजों का असर उनके शेयरों पर भी दिख रहा है। साउथ इंडिया पेपर मिल्स (South India Paper Mills) के शेयरों में आज 20 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा है। इस उछाल के पीछे की वजह तिमाही नतीजों को माना जा रहा है। सितंबर तिमाही में कंपनी ने शानदार प्रदर्शन किया है। जिसकी वजह से शेयरों को खरीदने की लूट सी मची है। बीएसई में साउथ पेपर मिल्स का शेयर बीएसई में 84.79 रुपये के लेवल पर खुला था। दिन में कंपनी के शेयरों का भाव 20 प्रतिशत की उछाल के बाद 94.26 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। बता दें, बीते कई साल से शेयर बाजार में यह स्टॉक संघर्ष कर रहा था। कंपनी का मार्केट कैप 174.19 करोड़ रुपये का है। यह भी पढ़ें- लिस्टिंग के साथ ही Rs.1165.10 पहुंचा शेयर, IPO को 92 गुना किया गया था सब्सक्राइबप्रॉफिट में आई कंपनी चालू वित्त वर्...