कुशीनगर, जून 16 -- कुशीनगर। तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के गंडक नदी से सटे गांवों को बाढ़ से बचाने के लिए लगभग तीन करोड़ रुपये से स्पर बनाना था। मानसून आने को है, परन्तु अभी काम ठीक से शुरू भी नहीं हो पाया है। इससे ग्रामीण भयभीत हैं कि यदि बाढ़ आई तो खेत और घर बचना मुश्किल हो जाएगा। तमकुहीराज तहसील क्षेत्र में स्थित एपी तटबंध पर सात संवेदनशील स्थानों को चिह्नित कर शासन को रिपोर्ट भेजी गई थी। इन सात परियोजनाओं के लिए लगभग 70 करोड़ रुपये अवमुक्त हो गए। बंधे पर छह जेई और एक एसडीओ नियुक्त किए गए था। परंतु कार्य की स्थिति को देखते हुए दो स्परों को पूरा करने के लिए खड्डा के एसडीओ को भी लगा दिया गया। इसके बावजूद विभागीय उदासीनता और लापरवाही के कारण परियोजना के जवहीदयाल के किमी 4.00 पर बनने वाले स्पर का कार्य सुस्त गति से चल रहा है। ग्रामीणों ने आरोप...