रुद्रपुर, दिसम्बर 19 -- रुद्रपुर, संवाददाता। घर में सुसाइड करने जाने का नोट छोड़कर एक ऑटो चालक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। परिजनों को चार दिन बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला। परिजनों का आरोप है कि उसके साथ हुए मारपीट मामले में वह लगातार रम्पुरा चौकी के चक्कर काट रहे हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जानकारी के मुताबिक, रमेश चंद मिश्रा निवासी सोढ़ी कॉलोनी डिबडिबा बिलासपुर ने बताया कि उनका बेटा पुनीत कुमार मिश्रा ऑटो चालक है और वह दिनेशपुर-रुद्रपुर रूट पर टेंपो चलाता है। आरोप है कि 14 दिसंबर को रुद्रपुर निवासी टेंपो चालक ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की। पुनीत ने भागकर अपनी जान बचाई। आरोप है कि रम्पुरा चौकी में शिकायत के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। परिजनों के मुताबिक, इसी वजह से वह परेशान रहने लगा और 15 दिसंब...