कानपुर, जुलाई 11 -- मेरी बेटी का तुम लोग ख्याल रखना, मैं पानी की टंकी पर चढ़कर जान दे रही हूं। पति के बिना इस दुनिया में जीने से क्या फायदा। यह चंद लाइन एक महिला ने रोते-बिलखते हुए ननद को फोन कर कही फिर कुछ देर बाद करीब 60 फीट ऊंची पानी की टंकी पर सुसाइड के लिए चढ़ गई। टंकी से सीधे छलांग लगाने से पहले रेलिंग पकड़कर लटक गई। शायद उसने मरने का विचार बदल दिया था। दस मिनट तक हवा में लटकी रही। लेकिन किसी ने उसे बचाने की कोशिश नहीं की और वीडियो बनाते रहे। इसी दौरान उसका हाथ छूट गया और नीचे गिरने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची काकादेव पुलिस ने मामले की जांच कर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। विजय नगर के अंबेडकर नगर में रहने वाले शुभम का दो माह पहले बीमारी से निधन हो गया था। परिवार में 25 वर्षीय पत्नी नैना व पांच साल की एक बेटी शिवांशी उर्फ शि...