पटना, नवम्बर 10 -- बिहार विधानसभा चुनाव में सात विपक्षी दलों के महागठबंधन की तरफ से उप-मुख्यमंत्री पद के घोषित उम्मीदवार मुकेश सहनी चुनाव नतीजों के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के साथ जाने की खबरों को लेकर मीडिया पर भड़क गए हैं। विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के सर्वोच्च नेता मुकेश सहनी ने मीडिया से पूछा कि क्या वो सुसाइड कर लें या झूठ फैलाने वाले को गोली मार दें। मुकेश सहनी ने कहा कि यह राजनीतिक तौर पर उनकी हत्या की कोशिश है, जो राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के नेताओं के इशारे पर मीडिया चला रहा है। दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के दौरान मुकेश सहनी की कुछ सभाएं रद्द हो गई थीं। इस बात को कुछ समाचार चैनलों ने महागठबंधन के सीएम कैंडिडेट और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी के बीच कथित तौर पर मनमुटाव की तरह पे...