बागपत, अक्टूबर 2 -- बालैनी क्षेत्र के रोशनगढ़ गांव में अपनी सुसराल में आये युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक के परिजनों ने सुसराल वालों पर जहर देकर मारने का आरोप लगाया है। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई। बताया गया कि मेरठ के शेरगढ़ी निवासी 25 वर्षीय विनीत पुत्र प्रमोद की शादी दो साल पहले बालैनी क्षेत्र के रोशनगढ़ गांव में हुई थी। पिछले काफी दिनों से पति-पत्नी में विवाद चल रहा था जिसके चलते उसकी पत्नी अपने मायके आई हुई थी। बुधवार को विनीत अपनी माँ के साथ रोशनगढ़ गांव में पत्नी को लेने के लिये आया हुआ था। शाम के समय युवक की अचनाक तबीयत खराब हो गई। ग्रामीण उसे लेकर पिलाना सीएचसी पहुँचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि युवक ने अपने हाथों मे...