शामली, जनवरी 23 -- शहर के सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में वीर हकीकत राय एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती तथा मां सरस्वती का प्रकटोत्सव हर्षोल्लास एवं भव्यता के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार तथा श्री विद्या इंटर कॉलेज, छपरौली के जीव विज्ञान प्रवक्ता विजेंद्र कुमार ने किया। इसके पश्चात वीर हकीकत राय एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्रों पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार ने समस्त छात्राओं को वीर हकीकत राय, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती एवं मां भारती के जन्मोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए उनके आदर्शों को जीवन में अपनाने का संदेश दिया। कार्यक्रम में वरिष्ठ संजीव कुमार, संदीप कुमार, गीता रानी, अनीता रानी, सुरभि रानी, अमित कुमार, रवि कुमार, राहुल कुमार, मोनि...