आगरा, जनवरी 14 -- छत्ता जोन के वार्ड संख्या 66 स्थित सुशील नगर नई आबादी के हजारों निवासियों को जल्द ही लंबे समय से चली आ रही मूलभूत समस्याओं से राहत मिलने जा रही है। क्षेत्रीय पार्षद अरविंद मथुरिया के प्रस्ताव पर नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने भूरी सिंह के आवास से सुशील नगर मुख्य मार्ग तक नाली निर्माण एवं इंटरलॉकिंग टाइल्स से सड़क निर्माण को हरी झंडी दे दी है। वर्तमान में क्षेत्र में कच्ची सड़क अत्यंत ऊबड़-खाबड़ है तथा नालियां न होने के कारण बरसात के दौरान जलभराव की गंभीर समस्या हो जाती है। जलभराव के चलते स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...