आजमगढ़, दिसम्बर 29 -- मार्टीनगंज। क्षेत्र के बेलवाना स्थित कंपोजिट विद्यालय परिसर में सुशासन सप्ताह का आयोजन किया गया। नगर पंचायत के महाराजा सुहेलदेव वार्ड ,तिलक नगर वार्ड की महिलाओं ने नाली ,अधूरे आंगनवाड़ी केंद्र भवन, पुष्टाहार वितरित न करने और आवास, बिजली बिल समेत कई समस्याओं को लेकर शिकायती प्रार्थना दिया । एसडीएम दिव्या सिकरवार ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया किया कि जांच कर कार्यवाही की जाए। इस अवसर पर नायब तहसीलदार अरुण कुमार कोल,बरदह एसआई महेंद्र सिंह, प्रधानाध्यापक कैलाशपति, सभासद आशीष राय, बंटी पाठक, गंगेश राय, संजीव, विजय राजभर, मुरारी गौतम आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...