हरदोई, दिसम्बर 23 -- हरदोई। सुशासन सप्ताह के अवसर पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त आईएएस एवं पूर्व जिलाधिकारी ए.के. सिंह राठौर ने की। मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद में शुरू किए गए "प्रशासन गांव की ओर" अभियान के तहत किए गए नवाचारों की जानकारी दी। मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा ने बताया कि डीएम अनुनय झा के जनता दर्शन के माध्यम से 1184 लाभार्थियों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ दिया गया। इसके अलावा 12,135 बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र, 12,196 लोगों के आधार कार्ड, 4,123 मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किए गए। बाल सेवा योजना के अंतर्गत 1,510 बच्चों को स्वीकृति प्रदान की गई। ग्रामीण क्षेत्रों में 190 खेल मैदान विकसित किए गए। 1,751 कुओं का जीर्णोद्धार कराया गया तथा 164 मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण कराया ...