पूर्णिया, दिसम्बर 20 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में 19 से 25 दिसंबर तक सुशासन सप्ताह मनाया जा रहा है। इसके तहत 'प्रशासन गांव की ओर' और 'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में 20 दिसंबर 2025 को जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार की उपस्थिति में धमदाहा प्रखंड के बिशनपुर पंचायत में विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर सरकार की जनकल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। साथ ही आम लोगों की समस्याओं का ऑन स्पॉट निष्पादन भी किया जाएगा। जिला पदाधिकारी ने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया है कि शिविर के सफल आयोजन के लिए सभी आवश्यक तैयारियां समय से पूरी करें, ताकि आम जनता को अधिकतम लाभ मिल सके। शिविर के माध्यम से योग्य लाभुकों को योजनाओं का लाभ उ...