शामली, दिसम्बर 23 -- गत 19 से 25 दिसंबर तक सुशासन सप्ताह के अंतर्गत शहर के वीवी इंटर कॉलेज में जनपद स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आयुक्त सहारनपुर मंडल डॉ. रूपेश कुमार रहे। उन्होंने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मंडलायुक्त ने अपने संबोधन की शुरुआत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रसिद्ध कविता आओ फिर से दिया जलाएं" और दूध में दरार पड़ गई सुनाकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन और व्यक्तित्व हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। उनका सपना था कि देश निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ता रहे।आयुक्त ने सुशासन का अर्थ बताते हुए कहा कि अच्छा शासन वही है, जिसमें जनता को बिना किसी रुकावट के सरकारी योजनाओं का समय पर लाभ मिले। डीएम अरविन्द कुमार चौह...