चक्रधरपुर, दिसम्बर 26 -- गोईलकेरा। भाजपा द्वारा आगामी 31 दिसंबर को सोनुवा वन विश्रामागार में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर सुशासन शताब्दी कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम के आयोजन को लेकर गुरुवार को गोईलकेरा में पूर्व विधायक गुरुचरण नायक की अगुआई में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई और कार्यक्रम के आयोजन को लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई। कार्यक्रम में पूर्व सांसद गीता कोड़ा वक्ता के रुप में उपस्थित होंगी।वहीं मनोहरपुर विधानसभा संयोजक गुरुचरण नायक उपस्थित होंगे। बैठक में अमरेश प्रधान, आलोक रंजन सिंह, सुनील सिन्हा, बिमल सिन्हा, हिरचरण बांधा, सुखदेव लकड़ा, अमन जयसवाल, जिप सदस्य शिवरतन नायक, मेराज अहमद सहित कई मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...