देवरिया, दिसम्बर 26 -- देवरिया, निज संवाददाता। इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय टाउन हाल में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मशताब्दी के अवसर पर एक गुरुवार को संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी का जीवन सुशासन व राष्ट्र सेवा का प्रतीक था। वे लोकतांत्रिक व मानवतावादी मूल्यों की प्रतिमूर्ति थे। उन्होंने अटल जी के दूरदर्शी नेतृत्व और उनके द्वारा स्थापित आदर्शों को याद किया, जो आज भी हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। विशिष्ट अतिथि सदर सांसद शशांक मणि त्रिपाठी ने कहा कि भारत रत्न अटल जी एक ऐसे नेता थे जिन्होंने भारतीय राजनीति को नई दिशा दी। उनकी कविताएं और विचार हमें हमेशा प्रेरित करते रहेंगे। उन्होंने अटल जी के योगदान को याद करते हुए कहा कि उनका विराट व्...