सहारनपुर, दिसम्बर 25 -- पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुभाष चौक स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस और ठेला रोड स्थित पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमाओं की साफ-सफाई कर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। मोहल्ला सराय मालियान में कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष डॉ. महेंद्र सैनी ने अटल जी को श्रद्धांजलि अर्पि करते हुए कहा कि उनका आदर्श पूर्ण एवं प्रेरणादायक जीवन कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार करता है। उनके विचारों एवं जीवन से प्रेरणा लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत को विश्व गुरु बनाने की ओर अग्रसर हैं। नगराध्यक्ष अरुण गुप्ता ने कहा कि विकास और उन्नत भारत के वाजपेयी के संकल्प को लेकर आगे बढ़ते हुए आज देश में विकास की लहर चल रही है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को ...