सहरसा, दिसम्बर 26 -- सहरसा, नगर संवाददाता। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के 101 वे जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में सुशासन दिवस के रूप में शंकर चौक स्थित पूर्वी मंडल अध्यक्ष अभिनव सिंह के अध्यक्षता में संगोष्ठी सह दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला महामंत्री भैरव झा के संचालन में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष राजीव रंजन साह ने कहा कि आज देश परमाणू संपन्न हुआ है जो वाजपेयी जी के अदम्य साहस के कारण है ।स्वर्ण चतुर्भुज फोर लेन, ईस्ट वेस्ट कारिडोर उनका हीं देन है। मनोज यादव रिंकी देवी , बिपिन कुशवाहा , संजू देवी, अभिनंदन सिंह कुशवाह , विजय बसंत , संतोष गुप्ता , सुगमनी देवी ,, रिंकी देवी, रणविजय यादव , प्रभाष झा , राकेश गुप्ता , कबिता , लालमणि , मीना सिंह , मीरा कुमारी, नीलम देवी, रामप्रभा देवी, पार्वती द...