पटना, जनवरी 21 -- जदयू प्रवक्ता नवल शर्मा ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देश की राजनीति में सुशासन और सेवा के सबसे बड़े प्रतीक हैं। हाल में संपन्न चुनाव के बाद एक दिन भी विश्राम नहीं, दिन रात बिहार के विकास की धुन में मगन और अब बिहार के हर जिले, हर गांव, हर टोले में विकास की वास्तविक स्थिति को देखने और विकास प्रक्रिया को तेज करने के लिए समृद्धि यात्रा की शुरुआत की। श्री शर्मा बुधवार को पार्टी कार्यालय के वार रूम से सोशल संवाद के माध्यम से लोगों से रूबरू थे। उन्होंने कहा कि वास्तव में समृद्धि यात्रा नीतीश कुमार का एक ऐसा गवर्नेंस एक्सरसाइज है जिसका उदाहरण देश में अन्यत्र नहीं मिलता। जहां नेता जनता के पास जाए वहीं से समृद्धि शुरू होती है। यह यात्रा सिर्फ समीक्षा नहीं, बल्कि संवेदनशील शासन, जवाबदेह प्रशासन और विकास की निरंतरता का मॉडल ह...