पटना, नवम्बर 18 -- जदयू के प्रदेश प्रवक्ता हिमराज राम और परिमल कुमार ने कहा कि बिहार के लोगों ने जिस विश्वास और प्रचंड समर्थन के साथ एनडीए को आशीर्वाद दिया है, वह केवल एक चुनावी विजय नहीं, बल्कि बिहार के नवनिर्माण की यात्रा का अगला सुनहरा अध्याय है। जनता ने सुशासन के नाम पर जनता के नीतीश मॉडल को चुना है। जदयू प्रवक्ताओं ने कहा कि यह जीत संख्याओं की जीत नहीं है, यह बिहार की जनता की आकांक्षाओं की जीत है। यह जाति, समुदाय और क्षेत्र की संकीर्ण दीवारों से ऊपर उठकर विकास, सुशासन और समावेशी प्रगति की जीत है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में पिछले डेढ़ दशक से अधिक समय से चल रहा बिहार का परिवर्तन आज पूरे देश के सामने एक मिसाल बन चुका है। कभी अपहरण उद्योग और अंधेरे में डूबे रहने वाले बिहार को आज देश के सबसे तेज विकास दर वाले राज्यों में शुमार ...