नई दिल्ली, जनवरी 16 -- महाराष्ट्र के निकाय चुनाव के नतीजों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बयान आया है। पीएम मोदी ने एनडीए को जीत दिलाने के लिए महाराष्ट्र की जनता का आभार जताया है। एक्स पर जारी बयान में प्रधानमंत्री ने लिखा है कि राज्य की उत्साही जनता ने एनडीए के जनहितकारी और सुशासन के एजेंडा को अपना आशीर्वाद दिया है। उन्होंने आगे लिखा है कि विभिन्न महानगरपालिका चुनावों के परिणाम यह दिखाते हैं कि महाराष्ट्र की जनता के साथ एनडीए का संबंध और मजबूत हुआ है। हमारे अनुभव और विकास की दृष्टि ने जनता के मन को भाया है। महाराष्ट्र की समस्त जनता के प्रति मैं मन से आभार व्यक्त करता हूं। यह निर्णय प्रगति को और गति देने वाला, राज्य से जुड़े गौरवशाली संस्कृति का उत्सव मनाने वाला है।इससे पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि राज्य में ब...