पटना, सितम्बर 6 -- प्रदेश प्रवक्ता डॉ. निहोरा प्रसाद यादव ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में सुशासन और विकास की पहचान हैं। वे शनिवार को जदयू प्रदेश कार्यालय में फेसबुक लाइव को संबोधित कर रहे थे। इस लाइव आयोजन का विषय था नीतीश कुमार बिहार के लिए जरूरी क्यों? इस सोशल संवाद में पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि बिहार में आज जो परिवर्तन दिख रहा है, उसका श्रेय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दूरदृष्टि और मेहनत को जाता है। उन्होंने याद दिलाया कि 2005 से पहले बिहार की स्थिति भयावह थी। शाम के बाद लोग घर से निकलने से डरते थे, अपराधियों का बोलबाला था, प्रशासन पंगु था और कर्मचारियों को वेतन तक समय पर नहीं मिल पाता था। सड़कों की हालत इतनी जर्जर थी कि लोग मजाक में कहते थे कि सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढे में सड़क। नीतीश कुमार ने सरकार बनने के बाद पूरे बिहार...