लातेहार, अक्टूबर 30 -- लातेहार,प्रतिनिधि। जिले के एकमात्र ब्लड केंद्र लातेहार में जहां मूलभूत सुविधाएं तो मौजूद हैं, वहीं मैनपावर की भारी कमी से कार्य प्रभावित हो रहा है। ब्लड जांच के लिए किट और एलिजा मशीन जैसी आवश्यक तकनीकी सुविधाएं केंद्र में उपलब्ध हैं, जिससे ब्लड टेस्ट की प्रक्रिया सुचारु रूप से की जाती है। बताया गया कि ब्लड केंद्र का लाइसेंस फिलहाल प्रक्रियाधीन है, जिसके कारण कई प्रशासनिक कार्यों में बाधा आ रही है। केंद्र में मेडिकल ऑफिसर डॉ. धर्मशिला चौधरी, मेडिकल ऑफिसर इंचार्ज डॉ. अखिलेश्वर प्रसाद, स्पेशलिस्ट एमओ डॉ. पिंकी कश्यप, लैब टेक्निशियन विनय कुमार, शोएब अख्तर और आदर्श कुमार पदस्थापित हैं। हालांकि, ड्यूटी पर चिकित्सक तो तैनात हैं, लेकिन उनका समय निर्धारित नहीं होने के कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। जानकारी के...