गोड्डा, जुलाई 7 -- मेहरमा। बिहार झारखंड की संधि स्थल पर अवस्थित एसआरटी कॉलेज धमड़ी में संसाधनों की कमी की जानकारी मिली। इस कमी को दूर करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। इसके विकास हेतु सुविधा एवं संसाधन उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है। उक्त बातें सिद्धू कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर डॉ कुनुल कंडीर ने श्री रघुनंदन तिवारी महाविद्यालय के प्रासाल में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर कही। उन्होंने कहा कि यह पहला महाविद्यालय है जहां आने का उन्हें अवसर प्राप्त हुआ है। महाविद्यालय के विकास से ही विश्वविद्यालय की तरक्की संभव है। विश्वविद्यालय को हर महाविद्यालय से कदम से कदम मिलाकर चलना है। कहा कि ढेर सारे विषयों की पढ़ाई इस महाविद्यालय में होती है। परंतु यहां विज्ञान एवं अन्य कई विषयों के शिक्षक नहीं हैं, ऐसी जानकारी उन्हें मिली...