बिहारशरीफ, सितम्बर 16 -- सुविधा : सभी छोटे बड़े अस्पतालों में आज लगेगा शिविर महिलाओं के स्वास्थ्य की होगी जांच, योजनाओं की दी जाएगी जानकारी स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत 2 अक्टूबर तक चलेगा कार्यक्रम सदर अस्पताल में पर्यटन मंत्री डॉ. सुनील 5 लाभुकों को देंगे आयुष्मान कार्ड बिहारशरीफ, निज संवाददाता। जिला के सदर अस्पताल समेत अन्य सभी छोटे बड़े अस्पतालों में मंगलवार को शिविर लगेगा। इसमें वहां उपलब्ध सुविधाओं के अनुसार महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी। साथ ही अस्पतालों में चल रही आयुष्मान समेत अन्य योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम श्याम कुमार निर्मल ने बताया कि 'स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत दो अक्टूबर तक यह कार्यक्रम चलेगा। उन्होंने खासकर महिलाओं से इन शिविरों में जाकर स्वास्थ्य जांच करवाने की अ...