बिहारशरीफ, जनवरी 21 -- सुविधा : सदर अस्पताल में बनेगी 100 बेड की सीसीयू रोगियों के लिए आईसीयू समेत अन्य उच्च स्तरीय चिकित्सीय सुविधाएं होंगी उपलब्ध पाइपलाइन ऑक्सीजन व ईसीजी की व्यवस्था से लेकर विशेषज्ञ चिकित्सकों की होगी तैनाती नर्सिंग स्कूल के बगल में बनेगी यह गहन देखभाल इकाई फोटो : मॉडल हॉस्पिटल : सदर अस्पताल भवन। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। जिले के स्वास्थ्य ढांचे को बेहतर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया जा रहा है। सदर अस्पताल परिसर में जल्द ही 100 बेड का सीसीयू (गहन देखभाल इकाई) की स्थापना की जाएगी। वहां गंभीर रोगियों के इलाज के लिए आईसीयू समेत सभी अत्याधुनिक चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इसके शुरू होने से सदर अस्पताल की पहचान एक मॉडल और सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल के रूप में स्थापित होगी और जिले के मरीजों को गंभीर बीमारियों में भी ब...